सन्तोष अग्रहरि बने व्यापर मंडल स्वर्ण जयंती वर्ष के जिला संयोजक, जिला प्रभारी सोमेश्वर केसरवानी


जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक सुतहटी बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें श्री टंडन ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर पूरे वर्ष व्यापार मंडल का स्वर्ण जयंती वर्ष 24 दिसंबर 2023 तक मनाया जाएगा। लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल एवं पंडित श्याम बिहारी मिश्रा ने 24 दिसंबर 1973 को काशी नगरी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थापना की थी, जो आज पूरे देश में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के माध्यम से करोड़ों व्यापारियों की पहचान बन चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा एवं प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता के दिशा-निर्देश पर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने संगठन के युवा जिलाध्यक्ष व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि को वर्ष पर्यंत चलने वाले स्वर्ण जयंती वर्ष का जिला संयोजक नियुक्त  किया। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष भर के आगाज स्वरूप कल 24 दिसंबर को शाम 5 बजे गोपी घाट पर आयोजित होने वाले ‘‘दीपोत्सव कार्यक्रम’’ से लेकर फरवरी माह में चलने वाले ‘‘व्यापार मंडल व्यापारियों के प्रतिष्ठान’’ के बाद सम्पूर्ण प्रदेश में भ्रमण करने वाली ‘‘व्यापारी स्वाभिमान यात्रा’’ तथा सितंबर माह में कानपुर में आयोजित  होने वाली ‘‘विशाल व्यापारी रैली’’ और स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन कार्यक्रम के रूप में 24 व 25 दिसंबर 2023 को बरेली में होने वाले ‘‘व्यापारी सम्मान कार्यक्रम’’ सहित सभी कार्यक्रमों के संयोजन की जिम्मेदारी पूर्व सदस्य जिला पंचायत सन्तोष अग्रहरि को दी गई है।
साथ ही जिला संयोजक सन्तोष अग्रहरि को निर्देशित किया गया कि विभिन्नता तहसीलों, नगरों व कस्बों में संगठन का विस्तार करने के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर संयोजक व कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति  करते हुए स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों को शानदार तरीके से पूरे जनपद में आयोजित करने का कार्य किया जाएगा।
जिले भर में कार्यक्रमों की सफलता हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी को जिला प्रभारी तथा प्रदेश मंत्री महेन्द्र सोनकर को जिला सह-प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदान की गयी। सभी तहसीलों, नगरों व कस्बों के पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लगकर ‘‘व्यापारी स्वाभिमान यात्रा’’ तथा स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रमों को सफल बनाने का कार्य करेंगे।


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर, प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला संरक्षक अशोक बैंकर, राजदेव यादव, जिला कोषाध्यक्ष साहू बनवारी लाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, नगर महामंत्री मुन्नालाल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, इंद्रजीत मौर्य, अजय देवा, संदीप जायसवाल, अरुण मौर्य, पवन अग्रहरि, संतोष साहू आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने किया तथा आभार जिला युवा अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने व्यक्त  किया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत