सड़क दुर्घटना रोकने के लिए हाईवे पर कट वाले स्थानो पर लगाये रिफ्लेक्टर - अनुज कुमार झा



जौनपुर। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान हाइवे पर कट वाले स्थलों पर रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिया गया। एआरटीओ प्रशासन द्वारा जौनपुर से आजमगढ़ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड एवं जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थानों की निरीक्षण पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई इस पर डीएम ने कहा कि सभी मार्गों पर संबंधित विभाग सड़कों को ठीक कराएं। लिंक मार्गों पर गति अवरोधक लगाया जाए, जगह-जगह साइनेज लगाने व सड़क के मध्य कट वाले स्थलों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए कहा।

पीडब्लूडी को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। शास्त्री पुल की मरम्मत के भी शख्त निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर, अशिशासी अभियंता जैनू राम, एआरटीओ एसपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन स्मिता वर्मा आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड