त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जौनपुर। जनपद में आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर जौनपुर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन के परेड मैदान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। 
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि बलवा ड्रिल अभ्यास में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए,जिनके द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। ड्रिल के दौरान आशु गैस के गोले व रबर बुलेट का प्रयोग करने की बिधि बताकर रिहल्सल कराया गया। ड्रिल के रिहल्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1.एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया। बलवा ड्रिल के दौरान  क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स अनुपम सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार