दो दिन से लापता युवती गम्भीर हालत में धान के खेत में मिली, दुष्कर्म की सम्भावना, पुलिस अब कर है पड़ताल


रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गंभीर रूप से घायल किशोरी सोमवार की देर शाम धान के खेत में मिली। किशोरी का गला रेता हुआ था और सिर पर गंभीर चोट भी थे। वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।  
जमानिया सीओ विधि भूषण मौर्य ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में थानाध्यक्ष के लापरवाही के चलते आक्रोश है। परिजनों व ग्रामीणों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर किया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों को दबोचने का निर्देश दिया। एसपी को पीड़िता के  परिजनों ने बताया कि बीते 11 नवंबर को पुत्री घर से खेत जा रही थी। घर वापस नहीं आई। सूचना और तहरीर के बाद पुलिस ने खानापूर्ती के लिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया, लेकिन पुत्री की खोजबीन को लेकर मौन साधे रही। इधर पुलिस ने इसके खुलासे के लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटने के साथ ही कई मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने बताया कि घटना गंभीर है। इसके खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। बताया कि किशोरी का ट्रामा सेंटर इलाज चल रहा है। हलांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

दीवानी बार के चुनाव में सुबाष चन्द यादव अध्यक्ष और रणविजय यादव मंत्री चुने गए यहां भी दिखा पीडीए का दम

यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल इन आठ जिलो के बदले गए पुलिस अधीक्षक, जानें किसे कहां भेजा गया