भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर महिला बास्केटबाल एवं हैण्डबाल खेलों का होगा आयोजन


जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 23 तक प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबाल एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता बृहद आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कराया जायेगा।
प्रतियोगिता में 18 मण्डल की महिला बास्केटबाल व हैण्डबाल खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी। उक्त प्रतियोगिता में कुछ मण्डलों से अन्तर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों की आने की सम्भावना है। प्रतियोगिता लीग कम नाक आऊट आधार पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए योग्यता प्राप्त निर्णायकों को आमंत्रण दे दिया गया है। टीमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ज्योतिबा फूले छात्रावास में निवास करेंगी तथा प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में नव-निर्मित बास्केटबाल कोर्ट व हैण्डबाल कोर्ट पर होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 गिरीशचन्द्र यादव द्वारा 25 दिसम्बर 23 को किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर रमेश चन्द्र मिश्र विधायक बदलापुर तथा रमेश सिंह, विधायक शाहगंज विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे। बास्केटबाल प्रतियोगिता का संचालन जिला बास्केटबाल संघ की देखरेख में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक वैभव सिंह, राष्ट्रीय निर्णायक दिलीप कुमार, विभोर भृगुवंशी, मुकेश पाण्डेय, सोनेन्द्र श्रोवतिया एवं राज्य स्तर के धनन्जय सिंह, कुलदीप यादव व सैफ खान द्वारा किया जायेगा। महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का संचालन जिला हैण्डबाल संघ की देखरेख में योग्य निर्णायक सन्दीप राय, प्रेमप्रकाश सिंह, पंकज यादव, मोनित यादव, आकाश गुप्ता व संजय सिंह द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ व अंतर्राष्ट्रीय हैण्डबाल संघ के द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर आयोजित की जायेगी। विवाद की स्थिति में निर्णायकों द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम माना जायेगा। इसके बावजूद यदि किसी टीम को किसी निर्णय पर आपत्ति होती है तो जिला खेल कार्यालय, जौनपुर द्वारा निर्धारित ज्यूरी आफ अपील के सामने अपना पक्ष रख सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश