शख्त आदेश:पीयू में अब बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं - प्रो. राजकुमार


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर के पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने और संस्कारित बनाने के लिए चीफ प्राक्टर ने नई पहल की है। मुख्य द्वार पर प्रवेश करते समय परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह नियम प्रवेश लेने के लिए आने वाले विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा। मुख्यद्वार पर कार्यरत सुरक्षा में लगे अधिकारी उन्हें चेक करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. राजकुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि परिसर में बाइक पर तीन सवारी चलना भी प्रतिबंधित है। इसके साथ ही किसी भी मोटरसाइकिल सवार को बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही परिसर में 20 की स्पीड से ही वाहन चला सकेंगे।

तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले विद्यार्थियों की अब खैर नहीं। मुक्तांगन परिसर में भी मोटरसाइकिल ले जाना और चलाना प्रतिबंधित है। इसका पालन न करने वाले मोटरसाइकिल सवार पर फाइन लगाने का प्रावधान है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वह सभी नियमों का पालन अपने और विश्वविद्यालय के हित में करें।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*