जौनपुर में एसपी द्वारा फिर तीन थानेदारो के बदले गये कार्यक्षेत्र, देखे गस्ती आदेश


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने बीती देर रात जौनपुर के तीन थानो के प्रभारियो को बदलते हुए चार इंस्पेक्टर को इधर उधर हटाया है। इस क्रम में तेजीबाजार के इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को बक्शा का थानेदार बनाया तो बक्शा के थानेदार को साइड लाइन करते हुए तेज बहादुर सिंह एएचटीयू का प्रभार दे दिया।थानाध्यक्ष रामपुर लक्ष्मण विक्रम सिंह को तेजीबाजार का थानाध्यक्ष बना दिया। लाइन बाजार थाना की अधीनस्थ चौकी टीडी कॉलेज के प्रभारी दरोगा मनोज पान्डेय को रामपुर का थानेदार बना दिया है। सभी नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिए है।
 एसपी के आदेश की गस्ती निम्नवत है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।