खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह में कंटेनर ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुँची पुलिस

 जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गाँव में बुधवार सुबह एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक किसी सामान को लेकर जा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले