बरसठी पुलिस ने पकड़े 3 शातिर चोर, सोने-चांदी के आभूषण बरामद
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह व टीम रात्रि गश्त के दौरान निगोह बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान इस प्रकार हुई––
- गोपी बनवासी पुत्र कालीचरन उर्फ बाटे उर्फ ढोढई निवासी ग्राम भकोड़ा थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर (भदोही)
- कमलेश बनवासी पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम भकोड़ा थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर (भदोही)
- सुदामा बनवासी पुत्र नखड़ू बनवासी निवासी ग्राम चौधरीपुर थाना चौरी जनपद संत रविदासनगर (भदोही)
अपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0-184/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना बरसठी, जौनपुर।
- मु0अ0सं0-128/2025 धारा 303, 331 बीएनएस थाना कपसेठी, वाराणसी।
- मु0अ0सं0-387/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर।
- मु0अ0सं0-112/2025 धारा 305(A) बीएनएस थाना सुरेरी, जौनपुर।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
गिरफ्तारी टीम
- राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी
- उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह
- हे0का0 अखिलेश कुमार यादव
- का0 शेरबहादुर यादव
- का0 संदीप कुमार पटेल
- का0 वकील चौहान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment