संत परंपरा भारतीय संस्कृति का मूल है - मनोज मिश्र

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया संत का सम्मान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राजभवन के दिशा- निर्देश के क्रम में अध्यात्म और परंपरा के प्रति अपनी आस्था एवं सम्मान को अभिव्यक्त करते हुए सूरज घाट के वैष्णव संप्रदाय से जुड़े पूज्य संत श्री नरसिंह दास जी को सम्मानित किया।

संत सम्मान करते हुए प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि संत परंपरा भारतीय संस्कृति का मूल है जिनसे समाज में सकारात्मक दिशा मिलती है। संत समाज सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक जागरण का स्रोत है। कार्यक्रम के अंत में पूज्य संत श्री नरसिंह दास जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए समाज और राष्ट्र की समृद्धि के लिए सद्भावसहयोग और सेवा की भावना को बढ़ाने का संदेश दिया।

सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर मानस पांडेडॉ. जान्हवी श्रीवास्तवडॉ. मनोज पांडे, राजेंद्र प्रताप सिंह  ने संत को फल एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस