गैंगेस्टर मामले में वांछित देवा यादव गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी बरामद

जौनपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसओजी और थाना सिकरारा पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगेस्टर मामले में वांछित चल रहे कुख्यात अपराधी सचिन उर्फ़ देवा यादव को गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी हुई

पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवा यादव अपने घर देवापर में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी कई आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल की जाती थी।

देवा यादव लंबे समय से गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी को जिले की पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में भी कई अहम जानकारियां मिलेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस