अज्ञात वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश


जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव के पास सोमवार को सड़क हादसे में लगभग 65 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिंगरामऊ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक ने नीले रंग की शर्ट और सफेद धोती पहन रखी थी। हादसे में शव क्षत-विक्षत हो जाने के कारण शिनाख्त में काफी कठिनाई आ रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

पुलिस का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति का परिजन या परिचित पिछले कुछ समय से लापता है तो वह सिंगरामऊ थाने से संपर्क कर जानकारी दे सकता है। साथ ही, वाहन और चालक की तलाश भी की जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई