गाजे बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को दी गई विदाई



प्रयागराज।- मऊआइमा के गंजिया बाजार बैहराना रोड पर मऊआइमा के गणपति राजा कई दिनों से विराजमान रहे जहाँ पर ग्यारह दिन तक खूब चहल पहल देखने को मिल रही थी और रोजाना वातावरण की शुद्धिकरण  के साथ लोग खूब भजन कीर्तन किया करते थे वही शनिवार को देर शाम बप्पा की विदाई होने से मऊआइमा वासियों की आँखे नम हो गई क्या महिलाएं क्या पुरुष और क्या बच्चे सभी की आंखे नम दिखाई पड़ रही थी 
ग्यारह दिन मानव की बप्पा स्वयं धरती पर विराजमान रहे और रोजाना एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा थ जिसे देख भक्त भावविभोर हो उठे और सभी कलाकारों का तालियों की गड़गड़ाहट उनका स्वागत किया इस कार्यक्रम के आयोजक मनीष साहू रहे उन्होंने बताया कि मऊआइमा के गणपति राजा अपने आप मे एक अलग शान है क्यों कि जब वो मऊआइमा की धरती पर विराजमान होते है तो यहाँ की धरती पवित्र हो जाती है और यहां वातावरण का शुद्धिकरण भी हो जाता है और भक्तों के सारे कष्टों निवारण भी यही करते है बप्पी की विदाई में हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए और गाजे बाजे के साथ उनका विसर्जन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि श्रृंगवेरपुर धाम के समीप गऊघाट पर किया गया इस मौके पर कुंडा की लोकप्रिय भाजपा नेत्री डॉ सुमन साहू दीदीजी, हरिसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवजी साहू, भाजपा कोषाध्यक्ष मनीष साहू ,देशराज मौर्य,राकेश प्रजापति, अजय साहू, अजय पटवा, विजय पटवा, दिलीप खत्री , शिवम साहू, विवेक सोनी, संदीप साहू ,त्रिलोकी केसरवानी, सुनील विश्वकर्मा, आलोक मौर्य, संजय सोनी, जय सिंह मौर्य, राजकुमार मोदनवाल, संतोष यादव, अजय गुप्ता, हर्षित साहू
,सुनील आदि हजारो की संख्या में भक्त शामिल रहे ।


 कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस