नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार रात करीब 8 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

स्थानीय निवासी लालता यादव का पुत्र योगेंद्र उर्फ हसनु (40) रविवार रात घर से करीब 150 मीटर दूर सड़क किनारे किसी व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। तभी बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे और उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगने से योगेंद्र के कंधे और पेट में गंभीर चोटें आईं। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत फैल गई।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। उधर, घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ।

थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस