स्वदेशी जन जागरण कर हस्ताक्षर अभियान चला कर रैली निकाली


 फाफामऊ। सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए जन जागरण मे हस्ताक्षर अभियान चला कर पूरे फाफामऊ बाजार मे रैली निकाली अभियान के तहत लोगों सै भारत की बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया और अपील किया गया कि नये भारत मे सुई से लेकर विमान व मिसाइल तक बन रही है।मानव जीवन से संबंधित रोजमर्रा की चीज आज के भारत देश मै बन रहा है। भारत का पैसा देश ही रहे जिससे अर्थव्यवस्था मजबूत होने पर तमाम विदेशी चुनौतियों का सामना कर सके और देश को विश्व समुदाय मे एक प्रतिष्ठित स्थान मिले।इस अभियान का नेतृत्व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक महानगर श्याम बाबू केशरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल के आलावा आर.डी. वर्मा, सोनू जायसवाल, राकेश केशरवानी, सुधीर पाण्डेय, सुरेश केशरवानी, राम कृष्ण शर्मा, अश्विन मिश्रा, रामनारायण केशरवानी, बली केशरवानी, मो.सलमान आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

    कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस