शरारती तत्वों के खिलाफ होगी सख्त निगरानी, सीओ
अखाड़ों में तलवार, भाला लेकर चलना रहेगा प्रतिबंध, थानाध्यक्ष ,पीस कमेटी की बैठक में मजिस्ट्रेट ने दिए कड़े निर्देश
खेतासराय जौनपुर। जिले के अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मजिस्ट्रेट की निगरानी मेंमंगलवार को खेतासराय थाना परिसर में पीस कमेटी की आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बेहद ही सख्त निर्देश दिए। कहा कि दुर्गा पूजा और बारावफात में शरारती तत्वों की खोजबीन के लिए पुलिस का सख्त पहरा लगाया जाएगा। अखाड़ों में तलवार, भाला व अन्य धारदार हथियार का प्रयोग करतब दिखाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद नायब तहसीलदार राहुल सिंह, डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बेहद ही कड़े शब्दों में अति उत्साही युवाओं पर नजर रखने के लिए उनकी संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी और बुजुर्गों को सख्त हिदायत दी। कहा कि वह जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक नारा अथवा गलत शब्द का प्रयोग नहीं करेंगे ।
अगर ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सीधे जेल भेजा जाएगा।
14 व 15 सितम्बर को बारावफात का त्योहार मनाया जाएगा। जो अपने पुराने रीति रिवाज से ही किया जाएगा, किसी नई परंपरा का कोई अनुमति नहीं है।
जहाँ भी मूर्ति स्थापना की जाएगी, उस स्थान पर बालू व पानी की ब्यवस्था कमेटी की जिम्मेदारी होगी।
बिजली के तार के नीचे पण्डाल नही लगेगा। नई परम्परा को अपनाने की अनुमति नहीं होगी।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने अधिकारियों व खेतासराय की जनता को भरोसा दिया कि सभी त्यौहार को बेहद ही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर कड़े कदम उठाए जाएंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में बेहतर साफ सफाई और कूड़े को समय से उठाने के प्रति जनता को भरोसा दिया।
बाक्स
आपसी सौहार्द को बनाए रखने का दिया भरोसा
खेतासराय। खेतासराय के थाना प्रभारी रामाश्रय राय की मौजूदगी में हुई शांति कमेटी की बैठक में उपस्थित जनता ने उन्हें भरोसा दिया कि जिले के इस कस्बे का जो आपसी सौहार्द है वह पूरी तरह से बना रहेगा।
बैठक में उपनिरीक्षक कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाठक, शैलेंद्र राय, कपिलदेव, लेखपाल विवेक सिंह, भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू, सूरज तिवारी, मो असलम, सैय्यद ताहिर, अध्यक्ष वसीम अहमद,
बलिहारी राजभर, सलीम सभासद सतीश यादव पिंकू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बाक्स
पुलिस का रहेगा सख्त पहरा
खेतासराय। डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर खेतासराय कस्बा के हर गली, नुक्कड़ चौराहा और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।
इसके लिए थाना प्रभारी रामाश्रय राय से बातचीत करके खास रणनीति बनाई गई है। कुछ ऊंचाई वाले भवनों पर भी जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।
जिससे सभी मुख्य जुलूसों पर पैनी नजर रखी जा सके।
Comments
Post a Comment