आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कई अधिकारियों का वेतन रोका गया

जौनपुर।आईजीआरएस पोर्टल पर मूल्यांकन में जनपद के खराब प्रदर्शन और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। शिकायतों में सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक और स्थलीय निरीक्षण न होने के चलते अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम (नोडल), प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सदर, मड़ियाहूं, शाहगंज, बदलापुर और मछलीशहर के तहसीलदारों सहित कई अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

थरवई प्राथमिक विद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस