गलत साइड से आई कार से पल्सर टकराई, दो युवक गंभीर, बाइक जलकर राख
जफराबाद --वाराणसी–लखनऊ राजमार्ग पर हौज तिराहे के पास सोमवार देर रात गलत साइड से आ रही कार और पल्सर बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पल्सर धू-धू कर जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार वाराणसी निवासी अमन सोनकर (24) व शुभम सोनकर (20) पुत्र बित्तन सोनकर, नाटी इमली थाना जैतपुर, अपनी पल्सर से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हौज तिराहे के पास सामने से गलत दिशा से आ रही कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में पल्सर बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि कार का अगला पहिया टेढ़ा हो गया। संयोगवश मौके पर मौजूद जफराबाद पुलिस टीम ने तुरंत दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कार मालिक भारत पुत्र साधुराम निवासी मुस्तफाबाद है। पुलिस के अनुसार कार गलत साइड से चल रही थी। दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment