बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को भारी छूट, बकाया पर तीन चरणों में राहत

जौनपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में “बिजली बिल राहत योजना 2025–26” लागू कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने बताया कि यह योजना 01 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसके अंतर्गत घरेलू (LMV-1, अधिकतम 2 kW) तथा वाणिज्यिक (LMV-2, अधिकतम 1 kW) श्रेणी के नेवर पेड व लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को बड़े स्तर पर राहत दी जाएगी।

क्या है योजना की खास बातें?

एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज (ब्याज) माफ

मूल बकाया पर अधिकतम 25% तक की छूट

बिजली चोरी के मामलों में निर्धारित राजस्व पर 50% तक की राहत

बकाया राशि 500 से 750 रुपये तक आसान मासिक किश्तों में जमा करने की सुविधा

छूट तीन चरणों में मिलेगी:

  1. पहला चरण (1–31 दिसंबर 2025):
    मूल बकाया पर 25% छूट
  2. दूसरा चरण (1–31 जनवरी 2026):
    मूल बकाया पर 20% छूट
  3. तीसरा चरण (1–28 फरवरी 2026):
    मूल बकाया पर 15% छूट

सीडीओ ने सभी विभागों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस राहत का लाभ ले सकें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग