दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ
जिलाधिकारी ने कहा कि नई चौकी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को मजबूत करेगी और अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने संस्था द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि चौकी की स्थापना से पुलिस की क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बढ़ेगी और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होगा, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। नई चौकी को प्रशासन और समाज के बीच उत्कृष्ट सहयोग का उदाहरण बताया गया, जो क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम है।
लोकार्पण के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज महोत्सव का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी शाहगंज, चौकी प्रभारी बीबीगंज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment