शाहगंज पुलिस की बड़ी सफलता: 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार, 235 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

जौनपुर/शाहगंज -अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में शाहगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को दबोचा।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में

मो. समीम निवासी मुरादाबाद से 90 ग्राम नशीला पाउडर,

मुस्तकीम निवासी मुजफ्फरनगर से 85 ग्राम,

सलमान निवासी मुजफ्फरनगर से 60 ग्राम
नाजायज पाउडर बरामद किया गया। तीनों के कब्जे से कुल 235 ग्राम नशीला पदार्थ मिला।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 408/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—
प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह, अमरनाथ यादव, अमन यादव, धर्मेंद्र सिंह तथा शशि चौहान शामिल रहे।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग