फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई बीते 22 नवंबर को दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की।
जानकारी के अनुसार असबरनपुर निवासी रतन कुमार ने अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम मुरलीपुर (केराकत) निवासी विजय यादव को आवेदन दिया था, जो आधार कार्ड बनाने का काम करता है। रतन कुमार को जो प्रमाणपत्र मिला, उसका सत्यापन कराने पर वह फर्जी निकला। जांच में पता चला कि विजय यादव के साथ रामभरत मौर्या सहित कई लोगों का एक गैंग फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूलता है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम जांच में जुट गई। गुरुवार सुबह उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद एवं उपनिरीक्षक बलवंता सहित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित यादव उर्फ शुभम यादव (मऊ) और राजकुमार उर्फ विक्की (गौतमबुद्ध नगर) को नहोरा सई नदी के पास से तीन एंड्रॉयड फोन और तीन लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में पुलिस ने राशिद (मधुबनी, बिहार), राजीव कुमार (अमरोहा) और अभिषेक गुप्ता (लखनऊ) को बाकराबाद हाईवे तिराहे से छह एंड्रॉयड फोन और एक लैपटॉप सहित दबोच लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ग्राम पंचायत की आईडी से मिलता-जुलता पासवर्ड ट्राई कर लॉगिन करते थे और ‘एनीडेस्क’ के माध्यम से स्क्रीन शेयर करके संबंधित आईडी का पासवर्ड जनरेट कर लेते थे। इसके बाद फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर लोगों से भारी रकम वसूलते थे।
पुलिस ने गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना जारी है।
Comments
Post a Comment