ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता गैंगस्टर एक्ट में आरोपी संतोष गुप्ता दोषी, अदालत ने सुनाई सज़ा


जौनपुर,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के आधार पर एडीजे पंचम/गैंगस्टर कोर्ट, जौनपुर ने गैंगस्टर एक्ट के एक अभियुक्त को दंडित किया है।

ये है पूरा मामला

मुकदमा संख्या 408/1997, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली जौनपुर से संबंधित आरोपी:

संतोष कुमार गुप्ता उर्फ गोपाल गुप्ता,
पुत्र—सीताराम गुप्ता, निवासी—इमिलिया, थाना चोलापुर, वाराणसी


को अदालत ने दोषसिद्ध करते हुए जेल में बिताई गई अवधि (2 वर्ष 4 माह 26 दिन) को कारावास की सज़ा के रूप में मान्य किया है। साथ ही, उस पर ₹5,000 का अर्थदंड भी लगाया गया है।

अर्थदंड न जमा करने की स्थिति में आरोपी को एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में जौनपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग