मो हसन पीजी कालेज में 05 जुलाई से चलेगी कक्षायें, 21 जून से फार्म कालेज में मिलेगा


इस वर्ष से मो हसन लाॅ कालेज का भी संचालन होगा शुरू - डाॅ अब्दुल कादिर  प्राचार्य 

जौनपुर। मो हसन पीजी कॉलेज में स्नातक से लगायत स्नातकोत्तर की आन लाइन एवं आफ लाइन सभी कक्षायें शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए 05 जुलाई 21 से संचालित की जायेंगी।साथ ही इस वर्ष से मो हसन लाॅ कालेज को भी संचालित किया जायेगा इस आशय की जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने बताया कि प्रवेश के लिए 21 जून 21 से महा विद्यालय में प्रवेश फार्म वितरित किया जायेगा। 
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर के अनुसार वीए, बीएससी, बीकाम,  बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम के प्रथम वर्ष की कक्षायें आन लाइन एवं आफ लाइन चलायी जायेंगी। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उर्दू,  हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र,  मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत,  गायन  तबला सितार,  इतिहास,  दर्शन शास्त्र,  सैन्य विज्ञान,  चित्रकला,  संस्कृत, शिक्षा शास्त्र,  पत्रकारिता, गृह विज्ञान, चाइल्ड डेवलपमेंट,  फूड न्यूट्रिसियन,  अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, प्रा. इतिहास, कम्प्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान,  गणित, बायोटेक औद्योगिक रसायन, माइक्रो ब
वाइलांजी, वायोकमेस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, तथा बीकाम, एमकाम, आदि सभी बिषयों में न्यूनतम  शुल्क पर छात्र - छात्राओ का प्रवेश  लिया जायेगा। 
प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस वर्ष से मो हसन पीजी कालेज में लाॅ की कक्षायें चलायी जायेगी इसके लिए संस्थान ने मो हसन लाॅ कालेज की स्थापना कर लिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया