समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक में यलगार, 2022 में बनायेंगे सपा की सरकार


जौनपुर। समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि देश और प्रदेश के अंदर एक वर्ग विशेष पार्टी के द्वारा फूट डालो राज करो की नीति के अंतर्गत प्रदेश और देश की व्यवस्था संचालित की जा रही है जहां पर शोषित आम जनमानस के अधिकारों का हनन किया जा रहा है ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह आम जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के  नीतियों की चर्चा करके चौपालों के माध्यम से जन-जन को जागरूक करने का काम करें। जिससे 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुखिया बनाया जा सके l
बैठक में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य ने कहा कि आज के समय में प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक है ऐसे में नौजवानों को राजनीति में आगे आना चाहिए और प्रदेश के बदलते हालात और चिंताजनक स्थिति के खिलाफ मजबूती से आंदोलन के रास्ते जाकर जन-जन के बीच में रहकर जन आंदोलन को मजबूत करना और वर्तमान तानाशाह सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकने के लिए काम करना होगा। प्रदेश में सपा की सरकार को लाना होगा जिससे प्रदेश के लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सके । बैठक की 
अध्यक्षता समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य और संचालन समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव आनंद गुप्ता ने किया l मासिक बैठक में समाजवादी लोहिया वाहिनी का विस्तार किया गया। जिसमें मोहम्मद जैन को नगर अध्यक्ष, ऋषिकेश यादव को नगर उपाध्यक्ष, अखिलेश पटेल को नगर महासचिव,  सुधांशु यादव को विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज तथा अतुल गुप्ता को नगर अध्यक्ष जफराबाद, शिवांश दुबे को जिला सचिव बनाया गया l
इस मौके पर राज डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर आसाराम यादव, समाजवादी पार्टी के महासचिव हिसामुद्दीन शाह, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पूनम मौर्या, समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवजीत यादव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष गुड्डू सोनकर लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पंकज यादव राहुल चौरसिया जिला सचिव विवेक यादव  श्रवण यादव विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव सुधांशु यादव ब्लॉक अध्यक्ष आनंद पटेल सहित समाजवादी लोहिया वाहिनी कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया