अवकाश प्राप्त आईएएस अनूप चन्द्र पाण्डेय बने भारत के चुनाव आयुक्त


दो वर्ष पूर्व यूपी के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी अनूप चन्द्र पाण्डेय  को चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) बनाया गया है। 1984 बैच के पूर्व आईएएस पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न पदों पर रहकर जनसेवा करने का काम किया है। अनूप चंद्र 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह दो साल पहले 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए थे। अनूप चंद्र पाण्डेय 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में इनका जन्म हुआ था। अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि भी ली हुई है। अपनी कुशल कार्यशैली के कारण ही अनूप चन्द्र पाण्डेय यूपी में बेहद लोकप्रिय अफसरों में गिने जाते हैं। मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए योगी सरकार में उन्हे छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। उनकी ही देखरेख में लखनऊ यूपी इन्वेस्टर्स समिति का शानदार आयोजन किया गया था। इसके अलावा वह केन्द्र सरकार में वह रक्षा मंत्रालय में अपर सचिव और श्रम मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम