कोरोना काल में मरने वाले परिवारो के घरों पर पहुंच कर सांसद श्याम सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि



जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव जनपद प्रवास के दौरान आज अपने शहरी आवास पर जनता से मिलने के पश्चात कोरोना काल में जौनपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत हुई मौतो के परिजनो से मिलने के कार्यक्रम के तहत लोंगो के घरों पर पहुंच कर शोक संवेदनायें प्रगट किये और हर वक्त परिवार जनों के साथ खड़े रहने का वादा भी किया है। 
अपने इस कार्यक्रम के दौरान जनपद में मृत कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव की अन्तेष्टी कार्यक्रम में शामिल होने अन्तेष्ठि स्थल रामघाट भी गये वहां पर मृत अधिवक्ता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया और परिजनो को ढांढस भी बधाया। इस क्रम में पूर्व विधायक उमाशंकर यादव को उनके निधन पर शोक व्यक्त करने उनके गांव भी गये थे।
यहां बता दें कि कोरोना काल के दौरान सांसद के पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने से क्षेत्र में शारीरिक रूप से भले नहीं रहे लेकिन दूरसंचार के जरिए लोंगो से बात कर समस्या का निस्तारण करते रहे है संक्रमण कम होते ही 08 जून को आम जनता के लिए जौनपुर आ गए है अब 18 जून जनपद की आवाम के लिए उपलब्ध रह कर उनकी समस्यों को सुन कर निस्तारित कराने का काम करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली