जनता की आवाज को मजबूती से उठाता रहूंगा, चाहे जेल जाना पड़े - सत्यवीर सिंह


 जौनपुर । बदलापुर की दयनीय हो चुकी है व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार की डिप्टी सीएम को ज्ञापन देने जाते समय यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के पश्चात सत्यवीर सिंह ने कहा कि बदलापुर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ,सड़कों के हालात खस्ताहाल है, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर दवाइयों के नाम पर गोरखधंधा कर रहे हैं,भारतीय जनता पार्टी के विधायक से लेकर पूरा प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है।
इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक डेलीगेशन पूर्व जिलाध्यक्ष  सत्य वीर सिंह के नेतृत्व केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर उनको बदलापुर की समस्या से अवगत कराने जा रहा था, तभी पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार कर लिया गया। उससे नाराज कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोक भी हुई । सत्यवीर सिंह ने कहा  लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का हक भी योगी और मोदी सरकार ने छीन लिया है ,हम अपनी आवाज को अगर सरकार को बताएंगे  तो हमे जेल भेज दिया जा रहा है ,जनता सब देख रही है , आने बाले समय मे सरकार को इसका जबाब जरूर देगी ।
गिरफ्तार होने बाले कार्यकर्ता जयमंगल यादव , साजिद मानू ,सृजन सिंह , सत्यम श्रीवास्तव , मनीष सिंह , रोशन सिंह , शुभम श्रीवास्तव , शुभम मोलू सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे ।कोतवाली  में जिलाध्यक्ष ,शहर अध्यक्ष समेत जिले के वरिष्ट कांग्रेसी पहुचे 
कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी की खबर लगते ही  जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज , शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम , मुफ़्ती हासिम मेहदी , नीरज राय , विवेक सिंह सप्पू , तौकीर खान दिल्लू , मुकेश पांडेय ,सौरभ शुक्ला , सहित दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुचे थे ।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार