डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध दाखिल 156 (3) पर फैसला सुरक्षित, अगली तिथि 11अगस्त मुकर्रर


प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए पेश की गई अर्जी 156(3) पर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हुई। फैसले के लिए पत्रावली को सुरक्षित किया गया। कोर्ट आदेश 11 अगस्त को पारित करेगी।
आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के संबंध में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह की अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3) के अंतर्गत दिवाकर नाथ त्रिपाठी के अधिवक्ता उमाशंकर चतुर्वेदी को सुनकर आदेश के लिए सुरक्षित किया।
आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 2007 में प्रयागराज के शहर पश्चिमी  विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के समय हिन्दी साहित्य सम्मेलन की जो डिग्रीयां लगायी है उसे किसी भी बोर्ड से मान्यता नहीं है उन्ही शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर पेट्रोल पंप भी हासिल किया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। अब 11 अगस्त को मजिस्ट्रेट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह