ममता, प्रेम एवं करुणा की प्रतिमूर्ति थीं मदर टेरेसा: संजय राय




जौनपुर।वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में संत मदर टेरेसा का जन्म दिवस उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके धूमधाम से मनाया गया।
वित्त अधिकारी संजय राय ने कहा कि संत मदर टेरेसा ममता, करुणा एवं सेवा की प्रतिपूर्ति थीं। उन्होंने भारतीयों के साथ- साथ पूरी दुनिया के गरीबों, मजदूरों, बीमारों  की जो सेवा की है वह मानवता की सबसे बड़ी मिशाल हैं। परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह ने कहा की मानवता की सच्ची सेवा के कारण मदर टेरेसा को नोबल पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना करके गरीबों, असहायों की सेवा के कारण ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने मदर टेरेसा पर कविता, "हे मां मदर टेरेसा, दिल हो सबका तेरे जैसा" सुनाई।
 इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ. अंसार खान, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ.अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. विकास सिंह, सुमित सिंह, संदीप यादव, कार्यालय सहायक शारदानंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान आदि ने भी मदर टेरेसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार