एनपीएस की कटौती के विरोध में 08 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन,जानें संगठन की क्या है तैयारी


जौनपुर। एन.पी.एस .की कटौती को राज्यांश के साथ मय-ब्याज अद्यतन अंतरण को सुनिश्चित कराने और अन्य शिक्षक समस्याओ के समाधान एवं जि0वि0निरीक्षक कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आगामी 08अक्टूबर को होने वाले धरने को सफल बनाने के लिए आज  उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे जनपदीय पदाधिकारियो द्वारा जनपद के केराकत और मडियाहू तहसील के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के साथ, इन्टर कालेज मनिहागोविन्दपुर, आदर्श इन्टर कालेज मुरारा, शिराजे हिन्द इन्टर कालेज मुर्की, अकबाल इन्टर कालेज सूरतपुर पेसारा, इन्टर कालेज अमिहित, इन्टर कालेज सेनापुर, पब्लिक इन्टर कालेज केराकत, इन्टर कालेज थानागद्दी, इन्टर कालेज खर्गसेनपुर, आदर्श इन्टर कालेज रेहारी और राष्ट्रीय विद्या मंदिर इन्टर कालेज चंदवक का दौरा किया गया। इस दौरान इन विद्यालयों मे शिक्षको को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु यह धरना-प्रदर्शन नितान्त आवश्यक है।
यही एकमात्र माध्यम है जिसके द्वारा जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाते हुए आर्थिक शोषण रहित समाधान कराया जा सकता है ,इसलिए आप सभी बड़ी  संख्या मे धरना स्थल पर पहुँच कर जि0वि0निरीक्षक कार्यालय पर दबाव बनाने और संगठन को मजबूत करने का काम करे।
इसी क्रम मे उ0प्र0मा0शि0संघ (सेवारत)के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह, जिला मंत्री तेरस यादव और वरिष्ठ शिक्षक नेता हरिश्चंद्र यादव द्वारा भी दर्जन भर विद्यालयों- महाराणा प्रताप इन्टर कालेज रामदयालगंज, बलभद्र इन्टर कालेज पालीसुबासपुर, सर्वाेदय इन्टर कालेज शुदनीपुर, बी0एन0बी0इन्टर कालेज मडियाहू, कल्पना इन्टर कालेज दिलावरपुर, सुबाष इन्टर कालेज कटवार, तेजबहादुर सिंह इन्टर कालेज निगोह, जनता इन्टर कालेज बरसठी,गणेश विद्यापीठ इन्टर कालेज भन्नौर, इन्टर कालेज सेमुही रामपुर और राम जानकी इन्टर कालेज जमालापुर का दौरा किया गया।
इस दौरान इन विद्यालयों मे शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि  शिक्षक साथियो की  बड़ी उपस्थिति से ही संगठन की पहचान बनती है और धरना-प्रदर्शन पर उपस्थित संख्या बल के माध्यम से ही कर्मचारियो/अधिकारियो पर दबाव बनता है। इसलिए आप सभी अधिकाधिक संख्या मे धरना स्थल पर पहुंच कर संगठन को मजबूत करते हुए अपने नेतृत्व को भी मजबूती प्रदान कीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड