यूपी विधानसभा में मीडिया मंच का विमोचन, यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह को अटल सम्मान



लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानभवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में विगत 25 सालों से अनवरत प्रकाशित समाचार पत्रिका मीडिया मंच के नवीनतम अंक का विमोचन किया।
इस मौके पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन  (यूपीडब्लूजेयू) अध्यक्ष टीबी सिंह को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिष्ठित अटल  रत्न सम्मान दिया। न्यूज़ पेपर ट्रस्ट आफ इंडिया की ओर से हर साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर दिया जाने वाला यह सम्मान श्री टीबी सिंह को उनकी दीर्घकालिक पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया है।
सम्मान समारोह में उतर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह,  प्रदीप कपूर, वीर विक्रम बहादुर मिश्रा, सिद्धार्थ कलहंस, राजेश मिश्रा, अजय त्रिवेदी व पीपी सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व विधानसभा सचिवालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अटल जी के संस्मरण सुनाते हुए उनकी वाकपटुता और नैतिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता के बारे में बताया।अटल रत्न सम्मान ग्रहण करने के बाद टीबी सिंह ने कहा कि अपने गृह राज्य में श्रद्धेय अटल जी के नाम पर स्थापित सम्मान पाना उनके लिए गौरव की बात है। 

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल