जौनपुर सदर विधानसभा के लिए कांग्रेस का विकेश उपाध्याय उर्फ विक्की के नाम पर गहन मंथन


जौनपुर । सदर विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सदर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक नदीम जावेद व जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के बेहद करीबी विकेश उपाध्याय उर्फ विक्की के नाम पर भी विचार तेजी से कर रही है गौरतलब है पूर्व विधायक स्व. डॉ रामकृष्ण उपाध्याय के पौत्र एवं स्व. डॉ काशी नाथ उपाध्याय के पुत्र और जनपद के बड़े व्यवसायी में शुमार विकेश उपाध्याय शिक्षण के दौरान ही कांग्रेस से जुड़ गए थे। दादा की मैजूदगी में उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में रुचि लेनी शुरू की। आज जहाँ 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जातिगत वोटरों को साधने में लगे हैं वहीं कांग्रेस ने बड़े राजनीतिक घराने के विकेश उपाध्याय को प्रबल दावेदारों में शुमार कर अन्य दलों के सामने चौसर बिछा दिया है।

विकेश यदि मैदान में आते हैं तो बाकी दलों को तगड़ी काट खोजनी पड़ेगी। इनके साथ हर जाति वर्ग के लोग जुड़े हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व विधायक नदीम जावेद के पसन्दीदा विकेश के साथ राजपूत और तमाम पुराने कांग्रेसी सक्रिय होने लगे हैं। इनपर पूर्व विधायक व स्वाधीनता सेनानी स्व.भगवतीदीन तिवारी, स्व.श्रीमती गिरिजा तिवारी, उनके पुत्र स्व.रत्नेश तिवारी के पुत्र व युवा अधिवक्ता कांग्रेस नेता राजन तिवारी का साथ आगामी चुनाव में अहम रोल अदा करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*