जौनपुर में भी पीएम द्वारा यूपी में 80 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओ के शुभारंभ का प्रसारण


जौनपुर। प्रदेश स्तर पर ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमी-3 का उद्घाटन इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी द्वारा रू0 80,000 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया। इसका सजीव प्रसारण पूरे प्रदेश में किये जाने के क्रम में जनपद जौनपुर में भी हुआ। इस अवसर पर जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।
इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में रू0 3.00 करोड से अधिक पूॅजी निवेश करने वाली इकाईयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं  मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा प्रोत्साहन हेतु सम्बोधित किया गया, जिसका लाइव टेलीकास्ट जनपद स्तर पर कलेक्ट्रट में हुआ। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रू0 3.00 करोड से कम पूॅजी निवेश वाली औद्योगिक इकाईयॉ मेसर्स आदित्य यार्न डायर्स, प्रो0 श्रीमती रन्जू जायसवाल एवं मेसर्स बोखारा इण्ड0 प्रा0लि0 के प्रो0- आलोक अग्रवाल, औद्योगिक क्षेत्र, सिधवन, जौनपुर को ओ0डी0ओ0पी0 उपहार एवं इन्ग्रेव्ड मेटल प्लेटों का वितरण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, उपायुक्त उद्योग के प्रतिनिधि नोडल अधिकारी मो0 रजा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी जय प्रकाश, सहायक प्रबन्धक उद्योग, जिला सूचना अधिकारी, अध्यक्ष, आई0आई0ए0 (चैप्टर) बृजेश कुमार यादव एव जनपद के निवेशकों/औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार