इस इन्टर कालेज के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य सहित पांच पर थाना बरसठी में मुकदमा दर्ज


जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर स्थित ग्रामीण इलाके के थाना बरसठी क्षेत्र के सुभाष इंटरमीडिएट कालेज कटवार में वित्तीय अनियमितता को लेकर विद्यालय के संस्थापक सदस्य ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर करोड़ों रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
धर्मेंद्र कुमार यादव सुभाष इंटरमीडिएट कालेज कटवार का संस्थापक सदस्य हैं। विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष उमेश चंद यादव, और प्रबंध समिति के सदस्य रमेश चंद यादव और संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए अप्रैल माह में बरसठी पुलिस थाना में शिकायत किया था कि यह हाई स्कूल तक सरकार से सहायता प्राप्त विद्यालय है। एमडीएम खाते का लगभग 20 लाख रुपये प्रबंधक और सदस्य मिलकर निकाल लिए, जबकि उक्त खाता का संचालन केवल प्रधानाचार्य द्वारा ही है। इसके साथ पत्रिका खाता और विद्यालय के अन्य खातों से प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष सदस्य मिलकर अलग -अलग समय में काफी धनराशि निकाल लिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विद्यालय के बाइलॉज एवं विधिक व्यवस्था वित्तीय हस्त पुस्तिका में निहित प्राविधानों के विरुद्ध किया गया है। पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों के यहां शिकायत न सुनने पर अप्रैल माह में कोर्ट की शरण लिया जिसको संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष और प्रबंध समिति के दोनों सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

यूपी में देर रात 6 आइएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली जिम्‍मेदारी