मुलायम सिंह की पत्नी स्व साधना गुप्ता को इन सपाइयों ने दी श्रद्धान्जलि


जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक / संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर जनपद जौनपुर के ज़िला कार्यालय पर आज निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।
शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहाकि श्रीमती साधना गुप्ता पिछले कई दिनों से बीमार थीं। उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। उनका निधन दुःखद है। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी जौनपुर गहरा शोक प्रकट करती है। ईश्वर मृतकात्मा को शांति एवं परिवार वालों को सहनशीलता प्रदान करें।
पूर्व मंत्री एवं विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी जौनपुर परिवार के साथ साथ गठबंधन दल सुभासपा भी शोक संतप्त परिवार के साथ है। शोकसभा का संचालन निवर्तमान महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में यशवंता यादव,श्याम बहादुर पाल राजन यादव, भानु प्रताप मौर्य,लक्ष्मण सोनकर,राजेश यादव, सोचन राम विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि