कोचिंग के जरिए प्रतियोगी छात्र छात्राओ को अच्छी तैयारी करायी जा सकती है - राम प्रकाश एडीएम वित्त



जौनपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत लगनशील एवं परिश्रमी सभी संवर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश के द्वारा किया गया।कोचिंग जनपद के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में संचालित की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा की इस कोचिंग माध्यम से अधिक से अधिक प्रतियोगी विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा। प्रतिभाशाली एवं उत्साही छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा, तकनीकी युग में बच्चों को अच्छी तैयारी कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। 

विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र राज डिग्री कॉलेज डॉ० मनोज वत्स ने कहा कि  मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि के लिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्राचार्य जंग बहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई विद्यार्थी पढाई करें।

टाइम मैनेजमेंट के लिए कैलेंडर अवश्य बनाएं। कार्यक्रम का संचालन  विपनेश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर रमेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, विनोद राय, डा० देवमणि दुबे, डा० विवेक यादव, डा० कर्म चंद यादव, लाल सिंह मौर्य, लाल बहादुर यादव, संदेश श्रीवास्तव, राज कुमार यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, श्री प्रकाश दुबे, संत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड