चाकू मारकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की कर दिया हत्या विधिक कार्यवाई करते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना सुरेरी क्षेत्र स्थित सरायडीह गांव में रविवार की देर रात आपसी मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाई को चाकू मारकर हत्या कर दिया है। घटना की खबर लगते ही सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर हत्यारे के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायडीह में रविवार की देर रात  दो सगे भाई संजय कनौजिया व संतोष कनौजिया के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों भाइयों में विवाद के दौरान जमकर चाकू बाजी हुई जिसमें चोटिल होने से संजय कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आनन फानन में बहुत ही गोपनीय तरिके से शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की कारवाई में जुट गई।अधेड़ की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरेरी रमेश कुमार ने बताया दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चोट लगने से संजय की मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेजा गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात हत्यारे की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**