देश को आजाद कराने में अधिवक्ताओं का अहम योगदानः जिला जज
*त्वरित न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका* > न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का किया उद्घाटन जौनपुर। त्वरित न्याय दिलाने में न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं अधिवक्ता सबका योगदान होता है लेकिन सर्वाधिक योगदान अधिवक्ताओं का होता है। न्यायपालिका का अपना एक अलग महत्व है।उक्त बातें न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल ने दीवानी न्यायालय सभागार में संतोष कुमार श्रीवास्तव की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही। संतोषी बाबू को नमन किया और युवा अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का उद्घाटन किया। दीवानी न्यायालय संघ सभागार में अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा हुई। बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव व आयोजक राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को न्याय की देवी...
Comments
Post a Comment