कार्यभार संभालने के साथ ही एक्शन में आये डीजीपी प्रशांत कुमार,विभाग के अधिकारियों को दिया यह शख्त आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद IPS प्रशांत कुमार एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो अफसर फोन नहीं उठाते उनको स्पष्ट आदेश है कि हर कॉल का जवाब दें. साथ ही सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स करें। प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि हर इंफॉर्मेशन पर नजर रखी जाए और व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए।वाराणसी में चल रहे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सीनियर अफसर खुद मॉनिटर कर रहे हैं. वाराणसी में कानून-व्यवस्था संबंधी कोई प्रॉब्लम नहीं है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी भी कर ली गई है. चुनाव के बाद 2025 में महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. आने वाले समय में साइबर क्राइम पर फोकस कर इनहाउस ट्रेनिंग दे रहे हैं. 57 साइबर थाने बनाए गए हैं. अब हर जिले में एक स्पेशल साइबर थाना भी है। हर थाने में Cyber Help Desk बनाई गई है।
प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनो में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 25000 अभियुक्त को सजा दिलाई गई है। आने वाले समय में Artificial Intelligence को डेली यूज में शामिल करने की योजना है। साथ ही डायल 112 में 3200 चार पहिया वाहन खरीदे जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना