सीएम योगी को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, एफआईआर हुआ दर्ज
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धमकी भरी कॉल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। हलांकि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
सिकरारा जौनपुर -उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं। बीते 23 दिसंबर को जारी अनंतिम मतदाता सूची में पाई गई खामियों को दूर करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही ग्रामीण इलाकों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच सोमवार को सिकरारा ब्लॉक मुख्यालय पर सभी मतपेटिकाओं (बैलट बॉक्स) के पहुंचते ही पंचायत चुनाव की तैयारियों में जैसे पंख लग गए। ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी मतपेटिकाओं को सुरक्षित रूप से ब्लॉक मुख्यालय के पुराने सभागार कक्ष में रखवा दिया गया है। उन्होंने कहा, "30 दिसंबर तक ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अंतिम रूप से मतदाता सूची जमा करेंगे। उसके बाद इन प्रपत्रों की जांच पड़ताल के साथ डिजिटल फीडिंग का कार्य शुरू होगा।" गांवों में शुरू हुआ घर-घर अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अब दिन-रात एक कर चुके हैं। वे अपने समर्थकों और रिश्तेदारों के नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर सूची का मिलान कर रहे हैं। जिनके नाम गलती से सूची से कट गए हैं, उनके लिए दावे दर...
*त्वरित न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका* > न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का किया उद्घाटन जौनपुर। त्वरित न्याय दिलाने में न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका एवं अधिवक्ता सबका योगदान होता है लेकिन सर्वाधिक योगदान अधिवक्ताओं का होता है। न्यायपालिका का अपना एक अलग महत्व है।उक्त बातें न्यायमूर्ति वाणी रंजन अग्रवाल ने दीवानी न्यायालय सभागार में संतोष कुमार श्रीवास्तव की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही। संतोषी बाबू को नमन किया और युवा अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित अधिवक्ता संघ हाल का उद्घाटन किया। दीवानी न्यायालय संघ सभागार में अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव की 20 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा हुई। बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव व आयोजक राजेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को न्याय की देवी...
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कई प्रकरणों में मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में शोभा देवी निवासी परगना हवेली सदर द्वारा राजस्व निरीक्षक से पैमाइश न कराए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को 10 जनवरी 2026 तक जांच कर पैमाइश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मेवालाल यादव निवासी मल्हनी द्वारा चकमार्ग के सीमांकन का मामला रखा गया, जिस पर उपजिलाधिकारी को नियमानुसार पैमाइश कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के दौरान एक संवेदनशील प्रकरण सामने आया, जहां उन्नति और कुशल नामक दो बच्चे अपनी दादी के साथ उपस्थित हुए। बच्चों ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है तथा मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत बच्चों क...
Comments
Post a Comment