सीएम योगी को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, एफआईआर हुआ दर्ज
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धमकी भरी कॉल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। हलांकि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी जौनपुर। जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब करोड़ों की जमीन को लेकर दो पक्षों में तीखा विवाद और मारपीट हो गई। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रेनूका यादव , जो अपने पिता की इकलौती पुत्री हैं, ने आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई रामफेर यादव पुत्र चनीका यादव ने उनके पिता को दवा दिलाने के बहाने रजिस्ट्री कार्यालय लाकर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की। इसी दौरान रेनूका यादव को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंच गई और रजिस्ट्री का विरोध करने लगीं। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन इससे पहले ही रामफेर यादव को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीट दिया । घटना के बाद कार्यालय परिस...
सुइथाकला, जौनपुर। प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार को एक युवक की आजमगढ़ जनपद के ओरिल गांव में हत्या कर दी गई। गुरुवार को उसका शव तालाब के पास बरामद हुआ। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाकला (घमहा का पूरा) गांव निवासी नरेंद्र बिंद (22) पुत्र रामकिशुन बिंद के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार नरेंद्र बुधवार दोपहर लगभग दो बजे अपने ननिहाल, आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा गया था। परिजनों के अनुसार नरेंद्र सुबह अपने मामा के बेटे राम अवतार के साथ घर से निकला था। रास्ते में उसने राम अवतार को नहर के पास रुकने को कहा और खुद आगे चला गया। कुछ देर बाद उसने पिता से फोन पर कहा कि कुछ लोग उसे मार रहे हैं, इसके बाद कॉल कट गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। राम अवतार ने तलाश शुरू की तो तालाब के पास नरेंद्र को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की भाभी सीमा ने बताया कि उनके मायके औरिल (केवटाना) में बगल के घर की एक युवती से नरेंद्र का एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। नरेंद्र उसी से मिलने आया था। वह कोयंबटूर...
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करंजाकला ब्लाक के सामने रविवार को दोपहर में शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की कार ने 4 छात्राओं को टक्कर मार दिया जिससे सभी घायल हो गये। घायलों में निकिता राजभर 21 वर्ष, सोहाना 20 वर्ष, अदिति सिंह 20 वर्ष एवं एकता गुप्ता 20 वर्ष हैं।सभी एनएएम की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। वह अपने छात्रावास से बाहर किसी निजी काम से बाजार जा रही थी कि शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चारों को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से एकता एवं सुहाना का पैर फैक्चर हो गया।हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ड्राइवर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।
Comments
Post a Comment