सीएम योगी को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, एफआईआर हुआ दर्ज
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। इस मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धमकी भरी कॉल सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के सीयूजी नंबर पर की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। हलांकि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके पहले भी उन्हें धमकी दी जा चुकी है।
जौनपुर - जिले के बरजी गाव के खेतासराय थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के मशहूर चिकित्सक डॉ. सुनील राजभर की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने डॉक्टर के शव को उनके घर के सामने लटका दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. सुनील राजभर का क्लीनिक बरजी गांव में स्थित है, जो उनके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने डॉक्टर का शव घर के सामने लटका देखा। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही खेतासर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन मृतक के परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक वे शव नहीं उठाने देंगे। परिजनों में आक्रोश, माहौल तनावपूर्ण डॉ. सुनील र...
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाकर अपनी बाइक चला रहे थे और केराकत से किसी कार्य से जौनपुर आए थे और तत्पश्चात अपने घर केराकत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी गर्दन कट गई और मौके पर ही अत्यधिक खून बह गया। आननफानन में एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं चाइनीज मांझे से लगातार दूसरी मौत से प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। घटना से लोगों में आक्रोश है। गौरतलब हो कि एक शिक्षक की भी चाइनीज मांझा से गर्दन कटने से मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि बुधवार को केराकत तहसील क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय डॉ. समीर हाशमी पुत्र कपिल किसी कार्य से जौनपुर आए थे। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने घर जा रहे थे। वह पचहटिया में प्रसाद तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि उन...
*चाइनिज माँझे के प्रयोग पर पुलिस की सख्त कार्रवाई** पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा दिनांक **15 जनवरी 2026** को सार्वजनिक स्थानों पर **चाइनिज माँझे का प्रयोग कर पतंग उड़ाने** वाले कुल **16 व्यक्तियों** को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध **धारा 170 / 126 / 135 बीएनएसएस** के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही के क्रम में चालान किया गया। 🔒 **गिरफ्तार अभियुक्तगण** 1. सैंयम सिंह पुत्र कुंवर संजय सिंह, निवासी यूपी सिंह कॉलोनी, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) 2. सचिन सिंह पुत्र प्रभुलाल सिंह, निवासी पचहटिया, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र लगभग 19 वर्ष) 3. रोशन सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह, निवासी चांदमारी, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र लगभग 26 वर्ष) 4. हर्षित सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी चांदमारी, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र लगभग 27 वर्ष) 5. आदर्श यादव पुत्र सुनील यादव, निवासी नईगंज, थाना लाइन बाजार, जौनपुर (उम्र लगभग 24 वर्ष) 6. सुजीत कुमा...
Comments
Post a Comment