ला विभाग के अवकाश प्राप्त डीन प्रो डाॅ पीसी विश्वकर्मा को भातृ शोक, साथियों व्यक्त किया शोक संवेदना


जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विधि (ला) विभाग के डीन रहे एवं टीडीपीजी काॅलेज विधि विभाग के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डा प्रेमचन्द (पीसी) विश्वकर्मा (मूल निवासी कोहड़े सुल्तानपुर) के बड़े भाई अवकाश प्राप्त शिक्षक 82 वर्षीय पूर्णमासी विश्वकर्मा का आज शुक्रवार 12 मार्च को सुबह हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही डाॅ विश्वकर्मा के शुभ चिन्तक शोक में डूब गए। खबर मिलने पर लोग उनके शहरी आवास मुहल्ला काली कुत्ती पर पहुंच कर शोक व्यक्त किये है। स्व पूर्णमासी विश्वकर्मा का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव कोहड़े सुल्तानपुर के पास गोमती के तद पर स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
डाॅ विश्वकर्मा के बड़े भाई के निधन पर मार्निग वाकर्स की टीम पंडित स्व चन्द्रेश मिश्रा पीठ के सदस्यो ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया है। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे,अशोक कुमार मिश्रा, फूल चन्द भारती, रबी श्रीवास्तव, विनोद सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार यादव, अरूण कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार