परिवारों के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य: सुनीता सिंह
भीदऊरा गांव में सत प्रतिशत लक्ष्य पूरा
सोरांव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भीदोउरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब प्रत्येक परिवार के लिए फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भीदोउरा गांव में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। विशेष रूप से उन परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है अथवा जिनका कोई सदस्य सरकारी विभाग में कार्यरत है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार आधार कार्ड किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत पहचान होता है, उसी प्रकार फैमिली आईडी पूरे परिवार की एकीकृत पहचान का माध्यम है। इसके अंतर्गत परिवार के सभी सदस्य—माता, पिता, भाई, बहन आदि—एक ही पहचान संख्या से जुड़े रहेंगे, जिसे किसी भी सरकारी योजना अथवा दस्तावेज में पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। सुनीता सिंह ने गांववासियों से अपील की जिन परिवारों की फैमिली आईडी अभी तक नहीं बनी है, वे शीघ्र ही ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क कर अपनी फैमिली आईडी बनवाएं, जिससे वे सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ उठा सकें और किसी प्रकार की असुविधा से बच सकें।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment