आत्महत्या करने जा रहे युवक को थानाध्यक्ष ने दबोचा
फाफामऊ। गुरुवार को घरेलू तनाव से परेशान होकर फाफामऊ पुल पर जैसें ही युवक रेलिंग पर चढ रहा था वैसे ही थानाध्यक्ष फाफामऊ ने दबोच लिया। अपराह्न करीब दो बजे एक युवक पूल पर घूम रहा था और मोबाइल पर घर वालो से बात कर रहा था। फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्विनी सिंह को सूचना मिलते ही युवक की मोबाइल सर्विलांस पर टे्स कर पुल पर पहुंचे ही थे कि युवक पुलिस को देखते ही रेलिंग पर चढने लगा तभी थानाध्यक्ष ने दौडकर युवक को दबोच लिया और समझाबुझाकर थाने लाये तो युवक ने अपना नाम विजय गुप्ता उम्र 34 पिता मूलचन्द थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़ बताया पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment