तीज महोत्सव में महिलाओं ने झूला झूलकर व कजरी गाकर मनाया उत्सव
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 की महिला शाखा द्वारा भव्य आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महिला शाखा श्रीमती तूलिका श्रीवास्तव ने की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
“तीज का त्योहार प्रकृति की कृपा, मानसून के आगमन, हरियाली एवं सामाजिक परंपराओं का प्रतीक है। यह भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का पर्व है जो वैवाहिक सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ मनाया जाता है।”
मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य रहीं। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि
“जो महिलाएं इस व्रत को श्रद्धा और आस्था से करती हैं, उन्हें वैवाहिक जीवन में सुख, सौभाग्य एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।”
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि
“यह व्रत अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए करती हैं। तीज केवल पर्व नहीं, बल्कि नारी शक्ति की श्रद्धा, आस्था और आत्मबल का प्रतीक है।”
कार्यक्रम की संयोजिका जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव रहीं तथा संचालन जिला महासचिव श्रीमती आराधना श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री रितु त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राखी श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, निरुपमा, नमिता श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, सोनी, सौम्या श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव सहित अनेक सखियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन पारंपरिक गीत-संगीत और सांस्कृतिक उत्साह के साथ हुआ, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
Comments
Post a Comment