एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण
एक परिवार को पंचायत भवन में कराया शिफ्ट
कहा बाढ़ का जल स्तर तेजी से उतर रहा नीचे --
संजय शुक्ल
उन्होंने बताया कि बीरभानपुर गांव में रात को राजस्व टीम के निरीक्षण के दौरान जल स्तर बढ़ा हुआ था लेकिन किसी का मकान प्रभावित नही था। चार घर निचले स्तर पर थे, जहां पानी पहुँच सकता था, जिसमे से 3 लोगो का परिवार अपने अन्य घर जो ऊंचाई पर था वहाँ शिफ्ट हो गए।
एक व्यक्ति के पास बगल के गांव बलुआ गांव में ऊंचाई पर मकान था जहां पर वे नही जाना चाहते थे। यद्यपि उनके घर मे पानी नही पहुॅचा था फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से उन्हे पंचायत भवन मे शिफ्ट कर दिया गया तथा भोजन की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, राजस्व निरीक्षक मधुकर, लेखपाल प्रिंस सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment