लहंगपुर गौसाला में आज जिला अध्यक्ष अमित मौर्य अखंड द्वारा निरीक्षक कार्य
लहंगपुर गौसाला में आज जिला अध्यक्ष अमित मौर्य अखंड द्वारा निरीक्षक कार्य किया गया, जिसमें उन्होंने गौ माता की सेवा की। इस मौके पर गौशाला ग्राम प्रधान अरविंद कुमार गौतम द्वारा गौ माता के लिए शानदार व्यवस्था की गई है।
गौशाला में गायों के लिए स्वच्छ पानी, अच्छा चारा और पर्याप्त जगह की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, गौ माता की देखभाल के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। प्रधान अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि गौ माता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, ताकि उन्हें हर संभव सुविधा मिल सके। इस सेवा कार्य को लेकर स्थानीय लोग भी खुश हैं।गौशाला के इस कार्य से समाज में गौवंश की सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और क्षेत्रवासियों ने इसकी सराहना की है।
Comments
Post a Comment