21 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल जुलूस,जानें क्या हैं तैयारी


जौनपुर।  विसर्जन घाट सद्भावना पुल  नव दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में आज प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई  और समस्त विकास खंड के ब्लॉक अध्यक्षों व मंत्रियों की बैठक आहूत की गई जिसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। धरना प्रदर्शन के क्रम में 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल जुलूस की तैयारी  पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री अरुण शुक्ला ने समस्त ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं मंत्री से आग्रह किया कि वे अपने विकासखंड से कम से कम 100 मोटरसाइकिल के साथ शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराएं। महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के आदेश के क्रम में बीआरसी पर शिक्षकों के कार्यों का  आवंटन बीआरसी के स्टाफ द्वारा कराए जाने संबंधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगे और उसके बाद सुनिश्चित करेंगे कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। शिक्षकों के कार्यों से संबंधित कार्य करने वाले बीआरसी के कर्मचारी का नाम सार्वजनिक करेंगे। 
बैठक में जनपदीय कार्य समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सभी विकास खंडों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची