एसटीपी कार्य का निरीक्षण कर डीएम का निर्देश सड़को को करे गड्ढा मुक्त

जौनपुर। श्रावण मास में कॉवरिया संघ के द्वारा निकाले जाने वाले शोभा यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा शहर में एसटीपी के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह को निर्देशित किया कि 12 जुलाई को निकलने वाली शोभा यात्रा के दृष्टिगत सड़क पर पड़ी अतिरिक्त मिट्टी को हटा दिया जाए और शोभा यात्रा के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले गड्ढो की अच्छे से बैरिकेडिंग की जाए। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से पहले रास्ते मे पड़ने वाले तीनो गड्ढो को बंद करके सड़क को मोटरेबल कर दिया जाये।जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया कि शोभा यात्रा वाले रूट का निरीक्षण करे कि कहीं भी लटके हुए तार न मिले। उन्होंने यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला को निर्देश दिया कि शोभायात्रा व अन्य दिनों में यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, आमजनमानस को  किसी समस्या का सामना न करना पड़े। समस्त ई.ओ. को निर्देश दिया कि नियमित रुप से साफ-सफाई की जाए, शहर में गंदगी न रहे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजू सिंह, नमामि गंगे के जेई योगेश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब