फाफामऊ व्यापार मंडल18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
फाफामऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में प्रयागराज फाफामऊ गंगापार की इकाई ने हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी और व्यापारियों के हित में सुझाव एवं 18 सूत्री ज्ञापन GST कमिश्नर राजेश पांडे जी को सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने व्यापारियों के हितों के लिए सरकार से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह से व्यापारियों को परेशान या उत्पीड़न न किया जाए एवं व्यापारियों को थोड़ा सा समय दिया जाए जिससे वो घटे हुए GST को नए रेट से अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर सके और सरकार की मंशा के अनुरूप खरा उतर सके। इस दौरान अध्यक्ष अजय जायसवाल अपने पदाधिकारियों के साथ शामिल रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment